Anmol24News -Arariya जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के राजद कार्यकर्ता से लिया फीडबैक,इसी पर बनेगी पार्टी की अगली रणनीति.टाउन हॉल अररिया में हुए पार्टी की बैठक में कार्यकर्ता ने किया उनका भव्य स्वागत. मां बहिन मान योजना को लेकर महिला से रु ब रु होते तेजस्वी यादव.बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को स्थानीय डाक बंगला मैदान में मां बहिन मान योजना को लेकर जिला भर से आई महिलाओं और बच्चियों से रु ब रु हुए .उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी महिलाएं तेजी से विकास की मुख्य धारा से जुड़कर सामाजिक ,आर्थिक ,शैक्षणिक रुप से विकास की ओर अग्रसर हैं.बावजूद इसके उन्होंने अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी मां बहनों के आर्थिक सहयोग के लिए चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी ,उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल करने और उनकी जरूरतों के अनुसार जब बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो मां बहिन मान योजना चलाकर सभी महिला को प्रतिमाह पच्चीस सौ रुपया दिया जाएगा ताकि वो अपनी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति कर सके.वहीं टाउन हॉल अररिया में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में जब पहुंचे तो राजद कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया ,इस मौके पर जिला भर से आए राजद कार्यकर्ता की बातों को सुनकर उनसे इलाके का फीड बैक लिया ,सभी ने पार्टी के हित ,कार्यकर्ता के सम्मान ,और इलाके की समस्या से उन्हें अवगत कराया ,मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना उसके बाद उन्होंने कहा कि इस दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का मकसद भी यही है कि जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ता से जमीनी हकीकत को जाना और समझा जाए और उसी के अनुसार राजद आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाएगी ,उन्होंने कहा चाचा नीतीश जी बिहार में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं ये उनका प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अलविदा यात्रा है क्योंकि उनका इस बार सत्ता से विदाई लगभग तय है.कार्यक्रम में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ,राज्य सभा सांसद संजय यादव ,प्रदेश राजद नेत्री मधु मंजरी ,विधायक शाहनवाज आलम,पूर्व विधायक अनिल यादव ,राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव प्रदेश महा सचिव अरुण यादव ,प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ,युवा अध्यक्ष बसीर उद्दीन ,मोहतसिम अख्तर ,आयुष अग्रवाल ,अविनाश आनंद ,कमरुज्जमा,चंदन सिंह, सरवर आलम,शत्रुध्न मंडल,प्रो क्रांति कुंवर के अलावा सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे.
अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव
14