Home राज्यबिहार मधेपुरा कालेज में टेक परिवर्तन बिहार सेमिनार का हुआ आयोजन

मधेपुरा कालेज में टेक परिवर्तन बिहार सेमिनार का हुआ आयोजन

by anmoladmin

Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा कालेज में दिल्ली की कंपनी इंटर्न नेक्सस टेक हब द्वारा टेक परिवर्तन बिहार’ नामक सेमिनार का आयोजन किया गया। जो मधेपुरा कालेज की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आईटी क्षेत्र की भूमिका को नौकरी निर्माण में रेखांकित करना और बिहार आईटी नीति 2024 के तहत राज्य में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डालना था।

सेमिनार के दौरान छात्रों को इंटर्न नेक्सस टेक हब इंटर्नशिप के महत्व और तकनीकी कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्रों के लिए सात दिन का बूटकैम्प लान्च किया। जिसमें उन्हें इंडस्ट्री-रेडी कौशल सिखाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, छात्रों को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया और सरकार द्वारा उपलब्ध सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मधेपुरा कॉलेज और इंटर्न नेक्सस टेक हब
के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू मधेपुरा कालेज के चेयरमैन डा. अशोक कुमार और इंटर्न नेक्सस टेक हब के सीईओ प्रवीण पांडे के नेतृत्व में हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में अपस्किलिंग के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। यह पहल छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तैयार करने और प्लेसमेंट में मदद करने पर केंद्रित है। सेमिनार में इंटर्न नेक्सस टेक हब की टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। साथ ही इंटर्न नेक्सस टेक हब के मधेपुरा कार्यालय से जुड़े इंटर्न्स ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को तकनीकी कौशल और इंडस्ट्री वर्किंग की जानकारी प्राप्त हुई।इस अवसर पर मधेपुरा कालेज के चेयरमैन डा. अशोक कुमार, प्राचार्य डा. पूनम यादव, अभय कुमार, और सचीतानंद उपस्थित रहे। इस दौरान कंपनी के सीईओ प्रवीण पांडे और सीटीओ पियूष पांडे ने भी छात्रों को संबोधित किया। सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00