विद्या जंक्शन क्लासेस,पटना में दिनांक 05.09.2024 को अपराह्न 02.30 बजे विद्या जंक्शन क्लासेस प्रागंण में ‘शिक्षक दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया।

Anmol24news- पटना विद्या जंक्शन क्लासेस,पटना में दिनांक 05.09.2024 को अपराह्न 02.30 बजे विद्या जंक्शन क्लासेस प्रागंण में ‘शिक्षक दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्या जंक्शन क्लासेस के डायरेक्टर अमित कुमार पाठक ,अंजली पाठक और शिक्षकों के साथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें याद किया तथा शिक्षक दिवस के महत्व बताया गया। दरअसल, 5 सितंबर डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस की तारीख है और इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं को विद्या जंक्शन क्लासेस के डायरेक्टर अमित कुमार पाठक ने संबोधित करते हुए छात्र जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्या जंक्शन क्लासेस की छात्राओं द्वारा गुरु वंदन नृत्य, कविता पाठ, सरस्वती वंदना, डांस ,सॉन्ग एवं लघु नाट्य का मंचन प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा शिक्षा के महत्व पर पोस्टर भी बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभाजित , खुशी और वैष्णवी प्रवीण सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अंजली पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्या जंक्शन क्लासेस के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना जिला अन्तर्गत भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य में प्रगति की समीक्षा की गई।