Home Brijtown BrijtownT20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

BrijtownT20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

by anmoladmin

Anmol24news- BrijtownT20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास,

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाया. रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पायी. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 8 रन ही बना पायी. आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया और भारत की जीत सुनिश्चित की.
2007 में धोनी ने दिलाया था भारत को ट्रॉफी
भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी.

पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी
पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, इस भव्य जीत के लिए पूरे देश की ओर से भारतीय टीम को बधाई. आपने शानदार प्रदर्शन के लिए देशवासी गर्व अनुभव कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव और गली में आपने देशवासियों का दिल जीत लिया. यह टूर्नामेंट हमेशा याद रखी जाएगी. इतने सारी देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच नहीं हारना, छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने शानदार जीत दर्ज की.

रोहित शर्मा भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही वो कपिल देव और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए. कपिल देव ने सबसे पहले 1983 में भारत को वनडे का वर्ल्ड कप दिलाया था, उसके बाद एमएस धोनी ने 2011 में वनडे और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भारत को दिलाया.

2007 में एमएस धोनी ने भारत को दिलाया पहला टी20 खिताब
2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. हालांकि धोनी की कप्तानी में 2014 में भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला था, लेकिन श्रीलंका ने भारत का सपना तोड़ दिया. भारत उस फाइनल मुकाबले को 6 विकेट से हार गया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वनडे का वर्ल्ड कप भी दिलाया. जबकि 1983 में वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीम को हराकर कपिल देव ने अपनी कप्तानी में पहली बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाया भारत
इसी साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मैच गंवाये फाइनल में जगह बनाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मुकाबला हार कर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का मलाल रोहित शर्मा को रह गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर रोहित शर्मा ने देश के लोगों को खुशी दे दी. मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली एवं प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह! 

 

 

 

 

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00