Anmol24news पटना 30 मई 2024 बोरिंग रोड चौराहा गीता कांप्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्थित प्रोफेशनल कामर्स में आज सीबीएस ई 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्टत प्रदर्शन करनेवाले 13 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 40 में से 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
इस मौके पर प्रोफेशनल कामर्स के सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सही दिशा में लगातार मेहनत ही उत्कृष्टत परिणाम देता है। उत्कृष्टता के लिए उनके संस्थान में बारीकी से ध्यान रखा जाता है, सिर्फ 40 बच्चों के बैच के कारण हर बच्चे पर ध्यान दिया जाता है। पिछले 20 वर्षों से छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे सुशील कु सिंह ने कहा कि शिक्षा उनके लिए सेवा और कर्तव्य का माध्यम है, यही कारण है कि 11वीं और 12 वीं में सिर्फ 40 छात्र छात्राओं के बैच पर फोकस करना और सही परिणाम लाना उनका ध्येय है।
प्रोफेशनल कामर्स के सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्रोफेशनल कामर्स 11,12, बी काम, सीए सी एस सीएम ए कोर्स के लिए बिहार का अग्रणी इंस्टीट्यूट है जहाँ इस साल की सी बी एस ई की 12 वीं परीक्षा में प्रज्ञा को 96, सलोनी को 95,ह्रितिका
को 94,शांभवी , करण ,आयुष को 92 और अर्शी को 91 प्रतिशत अंक उनकी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है।