उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के दी एक्टर्स हब क्लब के छात्रों ने संस्कृति कार्यक्रम में बिहार का महापर्व छठ पूजा छठ पूजा अपने नृत्य और कला से दर्शाया !

Anmol24news-उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के दी एक्टर्स हब क्लब के छात्रों ने संस्कृति कार्यक्रम में बिहार का महापर्व छठ पूजा छठ पूजा अपने नृत्य और कला से दर्शाया ! कहा जाता है यह पर्व मैथिल,मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है । यह उनकी संस्कृति है। छठ पर्व बिहार में बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है। यह पर्व बिहार या पूरे भारत का ऐसा एक मात्र पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है और अब तो यह बिहार कि संस्कृति बन चुका है

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति लोक नृत्य अभिषेक कुमार, शालिनी कुमारी, प्रिया कुमारी, महिमा सिंह, रत्नेश ,सेजल, स्नेहल ,अंशिका, असीम ,प्रियांशु ,फहाद ,रबदीप , रीया, सरीन, रोहित शर्मा, देवांश की प्रस्तुति ने लोगों के बीच खूब वाहवाही बटोरी!
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के द एक्टर्स हब क्लब के संचालक हर्ष और सत्या भी मौजूद रहें!
कलाकारो को अपने पर्व और परंपराओं के प्रति स्नेह देखकर ऐसा कहां जा सकता है की एक कलाकार चाहे जहां हो कल के माध्यम से वह आपको उन सारे दृश्य को आपके सामने लाकर रख देता है जिसे देखकर आप प्रफुल्लित हो जाते हैं कल ऐसा होना चाहिए कि हर कलाकार को खुद की कलाकारी पर गर्व की अनुभूति हो।”

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास