Home Patna प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गया जिला जद (यू0) कार्यालय का किया उद्घाटन

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गया जिला जद (यू0) कार्यालय का किया उद्घाटन

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, 11 अगस्त 2024 बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को गया जिलान्तर्गत केन्दुई में जद(यू0) के नए जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने गया जिला के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की एवं कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय विधानपार्षद जनाब अफाक अहमद, गया जद(यू0) जिलाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद, गया महानगर अध्यक्ष श्री राजू वर्णवाल, श्री विद्यानंद विकल, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, श्री वीरेन्द्र सिंह दाँगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गया की इस पवित्र भूमि पर मुझे जद(यू0) कार्यालय के उद्घाटन का अवसर मिला है। यहाँ के जिलाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद और गया जद(यू0) की पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ कि यह कार्यालय आने वाले समय में पूरे जिला में जद(यू0) का परचम फहराए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गया और बोधगया के प्रति कितनी श्रद्धा, सम्मान और लगाव रखते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में श्री नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। समाजवादी राजनीति को नया जीवन देने वाला ऐसा नेता और न्याय के साथ विकास का ऐसा प्रहरी कहीं नहीं मिलेगा। हमें गर्व है कि नेताओं की भीड़ में हमारे नेता और पार्टियों की भीड़ में हमारी पार्टी एक अलग पहचान रखती है। करोड़ों लोगों की आस्था हमारे नेता और हमारी पार्टी से जुड़ी है।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जद(यू0) के हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि हमारे नेता के नेतृत्व में बिहार में विकास के जो अभूतपूर्व कार्य हुए हैं उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाएं। विकास-कार्यों के साथ ही उनके द्वारा शुरू किए गए समाज-सुधार के अभियानों को भी गति देना हमारा फर्ज है। 2025 का विधानसभा चुनाव हमारे सामने है लेकिन उससे पहले बेलागंज विधानसभा का उपचुनाव होना है। हमें अभी से इस चुनाव की तैयारी में जुट जाना है। हर बूथ पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी पहुँच बनानी है। विरोधियों के दुष्प्रचार का ठोस जवाब देना है। इलेक्ट्राॅनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना है। साथ ही युवाओं और महिलाओं को बड़ी संख्या में अपने अभियान का हिस्सा बनाना है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कराई गई जातीय गणना हो, उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाने का ऐतिहासक फैसला हो, हमारी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराना हो या फिर जीविका जैसे कार्यक्रम दृ हमें इन सारी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार व्यापक तौर पर करना है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00