पटना के गर्दनीबाग में बनेगा अत्याधुनिक शानदार क्रिकेट ग्राउंड : सम्राट चौधरी

Anmol24News-पटना, 5 अगस्त । माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज पटना के गर्दनीबाग में बनने वाले क्रिकेट ग्राउंड का स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट ग्राउंड के लिए एनडीए सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं के खेल को नवीन अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि पटना के मोइनुअल हक स्टेडियम को तो बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआई को दिया ही गया है अब गर्दनीबाग में भी एनडीए सरकार ने करीब 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरण से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की सहमति दी है।

 

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी आज गर्दनीबाग में उक्त निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय विधायक श्री संजीव चौरसिया जी से योजना को मूर्तरूप देने के लिए चर्चा की।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास