Anmol24News-पटना, बिहार भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम के समन्वय की दृष्टि से प्रदेश भाजपा की एक टीम बनाई गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस टीम के साथ बैठक की और इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
बैठक में श्री जायसवाल ने कहा कि 15 अगस्त को प्रत्येक बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में झंडोतोलन किया जाए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 से 13 अगस्त के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तथा 12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा और स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 13 अगस्त को भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की जाएगी। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका को याद करते हुए स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत जिला स्तरीय संगोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
हर घर तिरंगा के लिए बनाई गई टीम में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम के साथ राधामोहन शर्मा, पिंकी कुशवाहा, ओम प्रकाश भुवन और सत्यपाल नरोत्तम को रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जायस्वाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के 112 वें संस्करण में भी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान की चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा राष्ट्रभाव युक्त कार्यक्रम, एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है।