Anmol24News मधेपुरा : जिला मुख्यालय कौशल्या ग्राम स्थित मधेपुरा कालेज परिसर में अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मानवधिकार व सामाजिक न्याय, जिला इकाई मधेपुरा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की शरुआत मधेपुरा जिला इकाई के जिला अध्यक्ष डा. प्रणव प्रताप सिंह, जिला यूथ प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित कशयप, डा. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी व जिल शतरंज़ एसोशिएशन चेयरमेन डा. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में आठ जिले के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता के दौरान सफल खिलाड़ियों को संघ की तरफ से सम्मानित भी किया गया। वही इस दौरान मधेपुरा जिला इकाई के जिला अध्यक्ष डा. प्रणव प्रताप सिंह ने कहा कि खेल में जीत हार तो लगी रहती है। लेकिन खेल से सामाजिक एकता जहां मजबूत होती है। वही प्रतिस्पर्धा भी खिलाडियों में आता है। उन्होंने कहा कि आज खेल में हमारे यहां के बच्चे काफी बेहतर कर रहे है। हमलोग कोसी के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। मौके पर डा. संतोष प्रकाश, डा. खुशबू प्रकाश, संरक्षक डा. ओपी मुन्ना, संरक्षक डा. रवींद्र कुंमार, सचिव अनुज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार उपस्थित थे। वही खिलाड़ियों में रितेश कुमार, अभिषेक सोनू(मुजफ्फरपुर),शुभम कुमार खगड़िया, विजेंदर कुमार मुजफ्फरपुर, मानव कुमार खगड़िया, सामर्थ्य आनन्द, कमलनाथ, आदित्य गुप्ता, अरुणा गुप्ता पूर्णिया, राहुल राज, सोनू कुमार सहरसा, समर कुमार,जयश्री, पलक, मानवी, संजना, अद्यान्स अमृत, आदिला, रीटेक, आयुष, पंकज, विकास ने खेल में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।