Home Madhepura बोल बम के नारे से गुंजयमान रहा सिंहेश्वर धाम

बोल बम के नारे से गुंजयमान रहा सिंहेश्वर धाम

by anmoladmin

Anmol24News मधेपुरा : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को श्रधालु का हुजूम उमडा। लाखो की तादाद में दूर दराज के क्षेत्र से आये बाबा भक्तो ने बाबा का जलाभिषेक किया। दूसरी सोमवारी की अपेक्षा तीसरे सोमवारी को भीड़ कम रही लेकिन इस भीड़ में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। आधी रात करीब एक बजे बाबा का पट खोल कर सरकारी पूजा सम्पन्न कराया गया। इसमें सदर एसडीएम सह मंदिर न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीसी सह न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। रात डेढ़ बजे आम श्रद्धालुओं के लिए अर्घा सिस्टम लगा कर जलाभिषेक प्रारंभ कराया गया। सुबह करीब छह बजे मंदिर में कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल बन गया। दरअसल, मंदिर के पश्चिमी बरामदा में रामजानकी एवं भैरव मंदिर के सामने वाली दीवाल पर अचानक बिजली बोर्ड के समीप करंट दौरने लगा। वहां जब तक कुछ लोग समझते श्रद्धालुओं को करंट का झटका लगने लगा। इस दौरान मंदिर में ड्यूटी पर तैनात बिजली विभाग के कर्मी ने स्तिथि को संभाला और लाइन को ठीक किया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर सामने आयी। इस भीड़ में मंदिर के अंदर फिसलन भरे टाइल्स पर श्रद्धालु फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो रहे थे। किसी का सिर फूटा तो किसी श्रद्धालु का पैर कट गया। वहां श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को उठा कर फर्स्ट एड देते नजर आए।

इधर रात डेढ़ बजे सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए अर्घा लगाया गया। न्यास समिति के सदस्यों ने बताया कि तीसरी सोमवारी को डेढ़ से दो लाख से अधिक श्रधालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है। रात के एक बजे से शाम सात बजे तक तक श्रधालुओं की भीड़ लगी रही। भीड़ को लेकर पूरा प्रशसनिक महकमा अलर्ट मोड़ में रहा। इस भीड़ में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षा व विधि व्यवस्था की कमान एसडीओ संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मुख्यालय एवं ट्रैफ़िक डीएसपी चेतनानन्द झा ने संभाल रखी थी। वही मंदिर के अंदर बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन सिंह, न्यास समिति के सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, स्मिता सिंह डटे हुए थे। बाहरी परिसर में थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण में लगे रहे।
:: हजारो की तादाद में आये डाक बम और कांवरियां::
सावन की तीसरी सोमवारी को हजारों की तादाद में डाक बम और कांवरियां बाबा सिंहेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने आये। अगुवानी घाट,महादेवपुर घाट एवं बरारी घाटों से गंगाजल भरकर काफी तादाद में डाक बम के साथ कांवरियां भी यहां पहुंचे थे। सुबह से लगातार डाक बमों के आने का सिलसिला लगा रहा। पुरे रस्ते में डाक बमों की सेवा के लिए दर्जनों सेवा शिविर भी लगाये गए है। बीते कुछ वर्षों से सिंहेश्वर स्थान में डाक बम के आने की रफ्तार काफी बढ़ी है।डाकबमों के पूजा के लिए विशेष व्यस्था थी। महिला व पुरुष गेट के बीच वाले रास्ते से डाक बम अथवा कांवरियों को रास्ता दिया गया था। इसी रास्ते से अर्घा में जलाभिषेक करते रहे।
तीसरी सोमवारी को सिंहेश्वरनाथ की नगरी केसरिया रंग में रंग गया दिन भर डाक बम व कांवर लेकर कांवरियां आते रहे। भोलेनाथ के जयकारे से मधेपुरा सिंहेश्वर मार्ग गूंजता रहा। बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारा से सिंहेश्वर मंदिर गुंजयमान हो उठा। मंदिर में महिला श्रद्धालुओं भी काफी भीड़ देखी गई। देर रात ही मंदिर जाने वाले सभी मार्ग श्रद्धालुओं से भर गया था। हर तरफ रास्तों में शिव भक्तों का जत्था दिखने लगा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00