Anmol24news-पटना Crd पटना पुस्तक मेला में कला जागरण के कलाकारों ने पेड़ पानी जिन्दगी और पर्यावरण सुरक्षा पर केन्द्रीत नाटक “जीवन है अनमोल” का प्रदर्शन वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार के निर्देशन में किया| बुल्लू कुमार लिखित नाटक में लोगों को पर्यावरण और शुद्ध जल के महत्व को नहीं समझने पर आने वाली पीढी के लिए होने वाले खतरे को बहुत हीं रोचक ढंग से बताया गया है| नाटक का एक दृश्य पिता के डरावने सपने को दर्शाता है, जहां लोग सांस लेने और पानी की तलाश में भटकते हैं। युवा पुत्र पर्यावरण के दुरुप्रयोग और प्रदूषण के दुष्प्रभाव को बता जागरूकता का संदेश देता है कि अगर हम पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे, तो यह सपना वास्तविकता बन सकता है। नाटक में गांव में पानी की कमी के प्रभावों को भी दर्शाता गया है। एक दंपत्ति की बेटी की शादी पानी की कमी के कारण नहीं हो पाती है| यह घटना गांव वालों को एकजुट होने और समाधान खोजने के लिए प्रेरित करती है। पेड़ लगाने और वर्षा जल संचयन करने का निर्णय लेकर, गांव वाले पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम उठाते हैं।
नाटक में मिथिलेश कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार, प्रिंस राज, चन्द्रावती कुमारी, अजीत गुज्जर, राजन मंडल, चन्दन कुमार, रोहित राज, नागेन्द्र प्रसाद और मुस्कान ने अपने अभिनय से काफी प्रभावित किया|गायन एवं हारमोनियम वादन चन्दन कुमार तथा नाल पर संगत सोहराई कुमार निराला का था| नाटक की प्रस्तुति में सहयोग रणविजय सिंह और समन्वय रोहित कुमार ने किया |
पटना रंगमंच और देश के चर्चित नाट्य निर्देशक श्री तनवीर अख्तर जी को रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय के लिए CRDपटना पुस्तक मेला संयोजक श्री अमित झा के द्वारा सम्मानित किया गया| वक्ता के रूप में उपस्थित अभिनेता- निर्दशक पुंज प्रकाश ने रंगमंच में हो रहे प्रयोगों से अवगत कराया एवं तनवीर अख़्तर जी का 45वर्ष के रंगमंचीय योगदान का परिचय कराया सहयोग,श्री नीलेश्वर मिश्र जी,प्रभात रंजन,रत्नेश्वर कुमार मंच संचालन व संयोजन कुमार रविकांत