Anmol24News -Patna आज दिनांक 24- 8-20 24 दिन शनिवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल, कंकड़बाग, पटना के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्या डॉ . नीना कुमार ने श्री कृष्ण के बाल मन, नटखट व्यवहार की चर्चा की एवं उनके जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारने का आवाहन किया जिससे भारत के साथ दुनिया में भाईचारा, शांति, खुशी एवं समृद्धि की प्राप्ति हो उन्होंने कहा कि बच्चों के बचपन की चंचलता, नटखटपन का सकारात्मक रूप घर के खुशियों को बनाए रखने में मदद करता है इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया।
इसमें बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम यथा बच्चे ‘राधा कृष्ण’, बनकर झूला झूले,’ छोटी-छोटी गईया,’मैया यशोदा’ एवं ‘मटका फोड़’,ग्रुप नृत्य के साथ ‘श्री कृष्ण कलिया दमन’ लघु नाटक का मंचन किया गया जिसे उपस्थित अभिभावक को एवं शिक्षकों ने खूब साराहा । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी के पूर्व निदेशक डॉ. अरविंद कुमार, सुष्मिता भट्टाचार्य के साथ कई गण मन लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सरी सेक्शन के शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग किया। मंच संचालन श्रीमती निकिता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती श्वेता कुमारी के द्वारा किया गया।