शारदा सिन्हा जी की स्थिति नाजुक वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया

Anmol24news-पटना बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय छठ (Chhath Puja 2024) महापर्व मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है। छठ पर दशकों से बिहार समेत पूरी दुनिया के हिंदीभाषी लोग शारदा सिन्हा के गाये गाने सुनते हैं। लेकिन, इस बार नहाय-खाय से एक दिन पहले सोमवार की शाम दिल्ली एम्स से आई बुरी खबर ने बिहार को हिला दिया है। कैंसर से जूझ रहीं शारदा सिन्हा को लाइफ सपोर्ट के लिए वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

वह कई दिनों से एम्स में भर्ती हैं। इससे पहले, पिछले महीने उनका पटना में इलाज चल रहा था, लेकिन फिर वह इसी सिलसिल में दिल्ली गईं और इधर उनके पति का देहांत हो गया। पति के देहांत के बाद से शारदा सिन्हा पूरी तरह टूट गईं। उन्होंने छह-सात साल पुराने कैंसर की जानकारी भी सार्वजनिक की और दो दिन पहले अस्पताल से ही छठ पर इस साल का अपना एल्बम भी जारी किया था।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

मुख्यमंत्री ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

पौधरोपण कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश