Home College आईआईएम रांची में शान आरिफ का चयन, अन्नदा कॉलेज का नाम रोशन

आईआईएम रांची में शान आरिफ का चयन, अन्नदा कॉलेज का नाम रोशन

by anmoladmin

Anmol24News-रांची: झारखंड के हजारीबाग स्थित अन्नदा कॉलेज के बीबीए विभाग के छात्र शान आरिफ ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची में प्रवेश पाकर अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह खबर उनके परिवार और शिक्षण संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है।

राहुल को प्रतिष्ठित संस्थान IRMA (इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद) में ग्रामीण प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश मिला है। 

इसी कॉलेज के बीबीए विभाग के एक अन्य छात्र राहुल को प्रतिष्ठित संस्थान IRMA (इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद) में ग्रामीण प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश मिला है। राहुल की इस सफलता ने भी कॉलेज का

हजारीबाग स्थित अन्नदा कॉलेज के बीबीए विभाग के छात्र शान आरिफ ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची में प्रवेश पाकर अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया

 

शान और राहुल की इस सफलता में अन्नदा कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों, श्री अमित सिन्हा और डॉ. विवेक, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इन शिक्षकों ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और उनके कौशल को निखारने में मदद की।

प्रिंसिपल श्री नीलमणि मुखर्जी ने शान और राहुल दोनों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज के छात्रों ने आईआईएम रांची और आईआरएमए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाया है। यह सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने बीबीए विभाग को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी। यह दोनों ही समाचार अन्नदा कॉलेज के लिए गर्व का विषय हैं।

शान और राहुल की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। IIM रांची और IRMA में प्रवेश उनके करियर में एक नया मोड़ साबित होगा और उन्हें अपने सपनों को साकार करने का मौका देगा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00