Anmol24News – अररिया राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्य सभा सांसद और पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी डॉक्टर मनोज झा ने शनिवार को अररिया में प्रेस वार्ता में दौड़ान कहा कि बिहार में कौन सरकार चला रही है इसका कोई अता पता नहीं है.बिहार में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है ..उन्होंने डाक बंगला में पत्रकारों से बात चित करने से पहले सीमांचल गांधी तस्लीम को श्रद्धांजलि दी उसके बाद कहा कि स्व तस्लीम उद्दीन अररिया ही नहीं बिहार के गौरव थे ,उन्होंने कहा कि बिहार में कौन और कैसे सरकार चला रही है कुछ पता ही नहीं चलता ,पूरे बिहार में अफसर शाही चरम पर है उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ सेवानिवृत बड़े पदाधिकारी पर्दे के पीछे से सरकार चला रही जिसका पता खुद नीतीश जी को नहीं है .उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार तेजस्वी जी के नेतृत्व में बनना तय हैं बिहार में सत्ता की बागडोर तेजस्वी जी के हाथों में होगी तो यहां गरीब मजदूर महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना चलाकर सभी महिला को प्रति माह पच्चीस सौ रुपया उनके खाते में सीधे भेजी जाएगी ,साथ ही स्मार्ट बिजली के नाम पर जो गरीब बिजली उपभोक्ता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है उसको खत्म कर सभी को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी ,इतना ही नहीं इस मंहगाई के दौड़ में वृद्धा पेंशन की राशि जो चार सौ रुपया दिया जाता है उसे बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपया महीना दिया जाएगा.एक ओर तेजस्वी जी जो बेरोजगार नौजवान को बड़े पैमाने पर सिर्फ नौकरी ही नहीं दी बल्कि रोजगार की गारंटी भी दे रही है .पूर्णियां प्रमंडल राजद के प्रभारी मनोज झा ने कहा आज नीतीश कुमार काफी थक चुके है जिनसे बिहार अब संभल नहीं रहा है.उन्होंने कहा कि अररिया में बापू की प्रतिमा का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने सरकार से मांग की है कि अररिया में जल्द से जल्द बापू की प्रतिमा लगाई जाए ,उन्होंने कहा कि अगर सरकार बापू की प्रतिमा अररिया में नहीं लगाती है तो राजद के सत्ता में आने के बाद अररिया में एक बापू की आलीशान प्रतिमा अररिया में लगाई जाएगी ,इस मौके पर राजद के विधान पार्षद डॉ अजय कुमार अध्यक्ष मनीष यादव ,अविनाश आनंद , सरवर आलम ,राकेश विश्वास ,अविनाश मंगलम ,जगदीश झा गुड्डू,अरुण यादव ,मनोज विश्वास ,चंदन सिंह ,बसीर उद्दीन,मयंक कुमार आदि मौजूद थे.