Anmol24News मधेपुरा : शहर के कला भवन में बिहार राज्य सुदृढ़ शिक्षा संकल्प अभियान आदर्श बिहार शिक्षा संगठन के तत्वाधन पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। जानकारी हो कि पूर्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रतिभा खोज शिक्षा संगठन को मजबूत एवं धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने एवं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिले, इसके लिए जिलाधिकारी तरनजोत सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मु. सईद अंसारी के द्वारा टीम गठित कर लगातार शिक्षकों एवं संस्था से जुड़े लोगों को दिशा निर्देश देते रहे ताकि प्रतिभा खोज सम्मान में अधिकांश बच्चों को लाभ मिल सके। बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं आज जो भी छात्र-छात्राएं प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं । उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जो भी छात्र असफल हुए हैं उन्हें और मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि यह योजना बिहार सरकार की सोच है सुदूर देहात क्षेत्र में अधिकांश दलित महादलित वर्ग के लोगों के बच्चों को सरजमीं पर कारगर साबित होकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को निखारने का अवसर मिलता है। संस्था के सचिव विभीषण कुमार को जिन्होंने कम समय में सुदृढ़ तरीके से बच्चों का परीक्षा लेकर पुरस्कार वितरण करवाने का काम किए हैं। मौके पर अवधेश कुमार प्रधानाध्यापक सह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार का एक ही सपना है जिले के सुदूर देहात के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में पढ़ने एवं लिखने के लिए अत्यधिक सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इसका लाभ बच्चों को शत प्रतिशत तब मिलेगा जब बच्चों के अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और अपने बच्चों का निगरानी करें। आज के बच्चे ही कल के भविष्य एवं राष्ट्र के धरोहर हैं। कार्यक्रम में संस्था के सचिव विभीषण कुमार,अध्यक्ष रूपेश कुमार विभीषण पब्लिकेशन के चैयरमेन नेहा कुमारी, सुखासन पंचायत के पूर्व मुखिया रुबी देवी, राहुल कुमार कुमार ,निशा भारती एवं दिवाकर सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।