Home Poltics आगामी छठ पूजा को लेकर महापौर विभा कुमारी ने नगर आयुक्त, वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पहुंचकर कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट, एवं छठ पोखर का निरीक्षण किया।

आगामी छठ पूजा को लेकर महापौर विभा कुमारी ने नगर आयुक्त, वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पहुंचकर कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट, एवं छठ पोखर का निरीक्षण किया।

by anmoladmin

Anmol24news-पूर्णिया : आगामी छठ पूजा को लेकर महापौर विभा कुमारी ने नगर आयुक्त, वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पहुंचकर कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट, गुलाबबाग वार्ड नंबर 37 शिव मंदिर पोखर स्थित छठ घाट, दमका नहर गुलाबबाग छठ घाट, बेलौरी बायपास सौरा नदी स्थित छठ घाट, वार्ड नंबर 26 ततमा टोली छठ पोखर, पोलिटेक्निक काॅलेज वार्ड नंबर सात स्थित छठ पोखर, वार्ड नंबर चार रहमतनगर कारी कोशी नदी स्थित छठ घाट, लॉ कॉलेज स्थित छठ पोखर, कला भवन परिसर स्थित छठ पोखर, पंचमुखी मंदिर के निकट स्थित पक्की तालाब छठ पोखर सहित कई छठ घाट एवं छठ पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने छठ घाटों के चारों ओर घूम-घूम कर साफ-सफाई, पहुंच पथ, रौशनी, लाईटिंग सहित अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को अत्यधिक गहरे एवं बहाव वाले स्थान को चिन्हित कर तत्काल बैरिकेडिंग कर घेराव करवाने का निर्देश दिया।

इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि सौरा नदी सिटी घाट पर प्रतिवर्ष डूबने की घटनाएं घटित होती रही है। यद्यपि इस वर्ष हरिद्वार गंगा घाट की तरह सौरा नदी सिटी घाट पर पाईलिंग करके स्टेनलेश स्टील की पाईप एवं जंजीर लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है। जिससे निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। महापौर ने कहा कि सौरा नदी शहर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता वाली नदी है और यहां के चारों घाटों पर काफी धूमधाम से छठ मनाया जाता है। इसलिए यहां विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बताया कि इसके अलावा सभी छठ घाटों एवं तालाबों में अत्यधिक पानी वाले जगहों को चिन्हित करते हुए घेराबंदी की जाएगी तो निश्चित रूप से डूबने की घटना में कमी आ सकती है। महापौर विभा कुमारी ने कहा कि अभी नदी का जलस्तर अधिक है एवं बहाव भी काफी अधिक है। इसको देखते हुए छठ पूजा से पूर्व तत्काल अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाली जगहों की बैरिकेडिंग बांस-बल्ले से की जाएगी तथा लाल रिबन भी लगाया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों को छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सभी छठ घाटों, तालाबों, नगर सहित पहुंच पथ की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। महापौर ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नदियों के जलस्तर एवं बहाव को देखते हुए सबों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर अपने बच्चों को अधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थान पर जाने से रोंके।
वहीं नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद से ही नगर निगम द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। हमलोग लगातार घूम-घूमकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और उचित दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने साफ-सफाई में जुटे कर्मियों एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि तय समय सीमा के अंदर सभी घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। कहा कि साफ-सफाई, पहुंच पथ एवं रौशनी की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं जाएगी। घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेजिंग रूम एवं शौचालय भी बनाए जाएंगे ताकि व्रतियों एवं आगंतुकों को परेशानी नहीं हो।
वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम परिवार की पूरी टीम काफी मुस्तैद है। नगर आयुक्त, महापौर, उप नगर आयुक्त, पार्षदगण सहित पूरी नगर निगम की पूरी टीम लगातार छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए तैयारी में जुटे हैं। तैयारी में कहीं कोई चूक नहीं रह जाए इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस वर्ष की तैयारी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष से अच्छी व्यवस्था इस वर्ष छठ पूजा के दौरान घाटों पर रहेगी। इसके लिए उन्होंने नगर निगम परिवार की पूरी टीम को बधाई देते हुए शहरवासियों से अपील किया है कि गंगा-जमुना तहजीब को कायम रखते हुए आपलोग छठ पूजा मनावें तथा एक मिशाल कायम करें।
महापौर के साथ मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, राकेश राय, अंजनी साह, गुलाब हुसैन, अर्जुन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, राजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुशवाहा, कुणाल किशोर, अजय मांझी, ललनेश सिंह, बंटी मिश्रा, राजीव राय, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित सफाई एनजीओ के अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00