Home राज्यउत्तर प्रदेश रेलवे होली स्पेशल 14 नई ट्रेनें का संचालन करेगा।

रेलवे होली स्पेशल 14 नई ट्रेनें का संचालन करेगा।

Railways will operate 14 new Holi special trains.

by anmoladmin

Anmol24News/पटना:होली पर ज्यादातर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। तमाम ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे होली स्पेशल 14 नई ट्रेनें का संचालन करेगा।

सूरत जाने के लिए सूबेदारगंज से सुपरफास्ट ट्रेन मिलेगी। ट्रेन नंबर 09117 सूरत से 22 मार्च और 29 मार्च को चलेगी। इसी तरह सूबेदारगंज से हर शनिवार 23 मार्च से 30 मार्च तक सूबेदारगंज सूरत 09118 चलेगी।

राजगीर सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। 16 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेन नंबर 02365 राजगीर से (शनिवार व मंगलवार) और 17 मार्च से आनंद विहार से 02366 आनंद विहार (ट.) से (रविवार व बुधवार) को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। पटना आनंद विहार भी सप्ताह में दो बार चलेगी। ट्रेन नंबर 03255 पटना से (रविवार व गुरुवार) को 17 से 31 मार्च तक चलेगी। वहीं 03256 आनंद विहार (ट.) से (सोमवार व शुक्रवार)18 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02391 पटना से हर शनिवार 16 मार्च से अप्रैल मार्च और आनंद विहार 02392 से हर रविवार 17 मार्च से 31 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 03635 गया से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 20 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। वहीं आनंद विहार से 03636 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 21मार्च से 30 मार्च तक चलेगी।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00