Anmol24newsपटना : रविवार का दिन पटना वासियों के लिए सुपर संडे रहा. गांधी मैदान में पुष्पा 2 फिल्म की ट्रेलर की ग्रैंड लॉन्चिंग हुई. ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया. मैत्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म आगामी 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघर में विभिन्न भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की लॉन्चिंग को लेकर फिल्म के मुख्य कलाकार सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी ने पटना के लोगों को दीवाना बना दिया.
मंच पर आने से पहले दर्शक हुए बेकाबू : गांधी मैदान में दोनों स्टार्स को देखने के लिए लाखों की तादाद में दर्शकों की भीड़ जुटी. मंच पर अल्लू अर्जुन के आने के पहले गांधी मैदान में दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. दर्शकों के लिए एंट्री पूरी तरीके से फ्री थी जिसके कारण लाखों दर्शक गांधी मैदान में अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए कई घंटे पहले से गांधी मैदान में जुट गए थे.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज
रश्मिका और अल्लू की जोड़ी ने भरा जोश : सैकड़ों की संख्या में दर्शन साउंड बॉक्स के लिए बने टावर पर चढ़ गए थे. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जब मंच पर पहुंचे तो लाखों फैंस ने रात की अंधेरे में मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके हाथ हिला के स्वागत किया. फैंस की इस प्यार को देखकर दोनों स्टार अभिभूत हो गए.
पटना वासियों के सामने पुष्पा झुक गया : अल्लू अर्जुन ने मंच से कहा कि पुष्प राज कभी झुकेगा नहीं, लेकिन पटना के लोगों का प्यार देखकर पुष्प राज कह रहा है कि पटना के लोगों के सामने पुष्पा राज झुक गया. अल्लू अर्जुन ने हाथ जोड़कर, सिर झुका कर दर्शकों का अभिवादन किया और दर्शकों ने भी पूरी गर्मी जोशी से उत्साह के साथ अल्लू अर्जुन का स्वागत किया.