Anmol24News-Purnia
लोकसभा चुनाव में पूर्णिया बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। पूर्णिया से टिकट के लोभ में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया और इधर लालू यादव ने खेल करते हुए पूर्णिया सीट से बीमा भारती को टिकट दे दिया। इंडिया गठबंधन में एक साथ रहने की वजह से पूर्णिया सीट कांग्रेस के हाथ से तो निकल गई लेकिन पप्पू यादव ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और कर डाला अपना नामांकन निर्दलीय ही।
पप्पू यादव के नामांकन के बाद बिहार कांग्रेस नेतृत्व ने पप्पू के कदम को गलत बताते हुए नाम वापस लेने की बात भी कही लेकिन पप्पू यादव टस से मस नहीं हुए और अड़े रहे अपनी जिद पर। अब वह निर्दलीय ही जनसंपर्क में भी लगे हुए हैं। इस बीच पप्पू यादव को स्थानीय कांग्रेस नेता का सपोर्ट तो नहीं मिल रहा लेकिन राजद के कुछ स्थानीय नेताओं ने समर्थन देने की घोषणा जरूर की है। अब इस सीट पर चुनाव प्रचार के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इंडिया गठबंधन से पूर्णिया की उम्मीदवार बीमा भारती ने पप्पू यादव को भाजपा का एजेंट कहा है।
बीमा भारती ने कहा कि वे साजिश के तहत मुझे हराने के लिए पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल किये हैं लेकिन मेरे साथ मेरे भाई तेजस्वी और पिता तुल्य लालू यादव हैं और उन्होंने मुझे पूर्णिया का सेवा करने के लिए यहां भेजा है। बीमा भारती ने कहा कि उन्हें टिकट चाहिए था तो अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिए लेकिन गठबंधन में यह सीट राजद के खाते में आइ है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। पप्पू यादव की किससे क्या बात हुई यह मैं नहीं जानती हूं लेकिन ये समझ रही हूं कि वे मुझे हराने के लिए ही यहां आए हैं !
पप्पू यादव आंसू बहाकर बस सहानुभूति ले रहे हैं। बीमा भारती ने आगे कहा कि यह देश और संविधान की लड़ाई है। अगर पप्पू यादव गठबंधन की चिंता करते तो फिर हमारा साथ देते लेकिन वे बन कर मुझे हराने आए हैं। अब यह जनता तय करेगी कि पूर्णिया की सियासी लड़ाई में किसे ताज पहनाती है।