Home Patna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करने जा रहे हैं.

by anmoladmin

Anmol24news पटना: राजधानी पटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है. पहली बार पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसको लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. पूरे शहर को सजाया-संवारा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर भी तैयारी की गई है. एसपीजी ने पूरे रूट को कवर में ले लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के रोड शो को सफल बनाने के लिए एनडीए नेता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. खास तौर पर बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पूरे बिहार भर से कार्यकर्ताओं को रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया गया है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग रोड शो में शामिल होने जा रहे हैं. दोनों सांसद लोगों को घर-घर जाकर रोड शो में शामिल होने का न्योता भी दे रहे हैं.

नीतीश कुमार भी हो सकते हैं शामिल:

 

नीतीश कुमार भी हो सकते हैं शामिल: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुटा है. डॉक्टरों की टीम 24 घंटे प्रधानमंत्री के साथ तैनात रहेगी. इसके अलावा मोबाइल टीम को भी पीएम के ड्यूटी में लगाया जा रहा है. तमाम उच्च सुविधाओं और तकनीक से लैस 15 एम्बुलेंस प्रधानमंत्री के लिए तैनात रहेंगे. इसके अलावा 48 से अधिक चिकित्सकों की टीम को भी लगाया गया है. पीएम मोदी के साथ दोनों कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव के अलावे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के रहने की भी संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो का हिस्सा बन सकते हैं.


रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक के इंतजाम किए जा रहे हैं. पटना पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया है. इसके अलावा तमाम आवासीय घरों के ऊपर महिला और पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जा रहा है. तमाम लोगों से आधार कार्ड लेकर उनके बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस होटल की भी जांच कर रही है.

51 जगहों पर स्वागत की योजना: सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 51 जगहों पर किए जाने की योजना है. बिहार के ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाना है. प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे आगे 500 की संख्या में महिला कार्यकर्ता होगी. उसके बाद 500 से ज्यादा युवा कार्यकर्ता तैनात होंगे, उसके बाद फिर प्रधानमंत्री का रथ होगा.

पीएम मोदी का रूट चार्ट तैयार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर रूट चार्ट भी तैयार है. पीएम मोदी सबसे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे राज भवन आएंगे, जहां बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर उनका स्वागत करेंगे. शाम 6:00 से 7:00 के बीच प्रधानमंत्री का रोड शो पटना हाई कोर्ट के पास से शुरू होगा.

इन रूट से गुजरेगा पीएम का कारवां: पीएम सबसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और फिर वहां से उनका कारवां इनकम टैक्स गोलंबर के लिए बढ़ेगा. इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए पीएम मोदी का रोड शो डाक बंगला चौराहे पर पहुंचेगी. उसके बाद पीएम मोदी का काफिला एसपी वर्मा रोड और पीर मोहनी होते हुए कदम कुआं पहुंचेगा. कदम कुआं, ठाकुरबारी रोड और बाकरगंज होते हुए प्रधानमंत्री का रोड शो गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास पहुंचने के बाद खत्म होगा.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00