67
Anmol24news- पूर्णिया अपनी यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर जन सुराज पूर्णिया आये जहाँ उन्होंने माँ पूरणदेवी से आशीर्वाद लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया जहाँ उन्होंने पूर्णियां में अगले माह पदयात्रा करने की बात कहीं। इस दौरान वह बिहार सरकार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के भतीजे श्री बिरंची पासवान से मुलाकात किए साथ ही उन्हें प्रशांत किशोर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया , इस अवसर पर बिरंची पासवान ने विभिन्न प्रकार की मांगे रखी ।वही संस्थापक सदस्य और hepta Foundation के संस्थापक शशिधर मिश्रा द्वारा बताया गया कि जल्द ही पूर्णिया में एक नया बदलाव आएगा ,एवं युवा के साथ नई सोच ,नया विकास होगा। इस अवसर पर उनके साथ समाज के ,मुकेश रॉय, प्रज्ज्वल कुमार आदि युवा शामिल थे।