Home Patna नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में अग्निशमन विभाग के निकट स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के 9 वार्डों के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया।

नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में अग्निशमन विभाग के निकट स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के 9 वार्डों के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया।

by anmoladmin

Anmol24news-पूर्णिया : नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में अग्निशमन विभाग के निकट स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के 9 वार्डों के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया।

इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि गुरुवार को भी वार्ड नंबर 1 से 31 तक के 389 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया था। जबकि दूसरे दिन वार्ड नंबर 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 43 एवं 44 के कुल 188 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरण किया गया। शनिवार को वार्ड नंबर 32, 33 एवं 34 के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया जाएगा। जबकि पैक्स चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 42, 45 एवं 46 के लाभुकों के बीच तत्काल कार्यादेश का वितरण नहीं किया जाएगा। चुनाव के बाद पुनः तिथि निर्धारित करते हुए बचे हुए तीन वार्ड के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वर्क आर्डर (एचएफए) फेज 1, 2 और 3 से जुड़ा हुआ है। शीघ्र ही एचएफए-2.0 की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में कुल दो लाख रुपए मिलते हैं। पहला किस्त 50 हजार, दूसरा किस्त एक लाख और तीसरा किश्त 50 हजार रुपए का होता है। दूसरा और तीसरा किस्त आपको तब मिलेगा जब पहले किस्त की राशि से आप ईमानदारीपूर्वक घर बनाना आरंभ करेंगे। अगर आप रुपए लेकर घर का निर्माण नहीं करेंगे तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आप जेल भी जा सकते हैं। उन्होंने लाभुकों को फिर से कहा कि आवास योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क लाभुक से नहीं लिया जाता है। अगर कोई आवास योजना दिलाने के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो इसकी सूचना मुझे दें।
वहीं नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों से कहा कि आपलोगों को आवास योजना का लाभ देकर नगर निगम आप पर कोई मेहरबानी नहीं कर रहा है बल्कि आप इसके हकदार हैं। नगर निगम क्षेत्र में जो भी योजना के हकदार होंगे उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने लाभुकों से कहा कि इस योजना की राशि का उपयोग अन्य किसी भी कार्य में नहीं करें, इस राशि से आपलोगों को अपना-अपना आवास बनाना है। मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद पूनम देवी-1, पूनम देवी-2, चांदनी देवी, सुनिता मांझी, राकेश राय, स्वपन घोष, नवल जायसवाल, गुलाब हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंकर यादव, मनोज साह, बहादुर यादव, ललनेश सिंह, बौआ पांडे, बड़ा बाबू उमेश यादव, नगर निगम कर्मी भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक एवं आवास विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00