Home Madhepura गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

by anmoladmin

Anmol24News,मधेपुरा : जनसमस्याओं से जुड़ी मांगों को लेकर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से जरूरतमंद एवम गरीब लोगों की मदद करते आयी है। अक्सर देखा जाता है कि लायंस क्लब द्वारा सुदूर इलाके के स्कूलों व अन्यत्र जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवम जांच शिविर लगाती है। जहां समुचित जांच उपकरण नही रहने से शिविर में आये मरीजों को समुचित इलाज नही मिल पाता है। ऐसे में लायंस क्लब से हमारी मांग है कि लायंस क्लब के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में एक दिन फ्री ईलाज दवाई, आपरेशन, जांच में छूट या फ्री किया जाए। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन फ्री स्वास्थ्य जांच व ईलाज, हड्डी रोग हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों व दंत रोग एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपने निजी नर्सिंग होम में सप्ताह में दो दिन फ्री ईलाज किया जाए। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगें जनहित में है, इसको लायंस क्लब के कोर कमिटी के वरीय चिकित्सकों के समक्ष रख कर कारगर कदम उठाया जाएगा। ताकि गरीब, बेबस, लाचार व निःसहाय लोग ससमय समुचित उपचार का लाभ ले सके | इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, रवीना कुमारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी, दिवाकर कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00