Anmol24news -अररिया अवैध शराब से भरा पिकअप गाड़ी जप्त,पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
फोटो – बरामद बियर की कार्टून के साथ प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी बीते रविवार के रात्रि पुलिस गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाईल से आ रही एक उजला रंग के टाटा पिकअप न० BR06-GF-4556 को रोकने का इसारा किया तो उक्त गाडी पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा जिसका पीछा कर महादेव चौक के पास रोका गया, तबतक मौका देखकर गाड़ी चालक भाग निकला। जिसे आस पास खोजा गया लेकिल चालक भागने में सफल रहा।उपरोक्त गाडी का तलासी लिया गया तो तलासी के कम में उपरोक्त पिकअप गाडी से HARWARDS BEER का 35 कार्टुन एवं KINGFISHER BEER का 23 कार्टुन कुल 58 कार्टुन से कुल मात्रा 599.4 लीटर बीयर बरामद हुआ। इस बाबत सोमवार को अररिया के एस डीपीओ रामपुकार सिंह ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया की गश्ती के दौरान हमारे जाबाज पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी पर लदे अवैध बियर की बोतले जो की कार्टून में था उसको जब्त किया गया है। उपरोक्त मामले पर नगर थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।