डेंटल काॅलेज में नेशनल टूथ फेयरी डे पर “पेडो टाडा” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Anmol24news-हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल में दिन गुरूवार को बाल रोग एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग द्वारा नेशनल टूथ फेयरी डे पर “पेडो टाडा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 60 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मौखिक स्वच्छता पर बाल रोग एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग ने कई आवश्यक निर्देश दिया। प्रतिभागी विवेकानंद सेंट्रल स्कूल हजरीबाग, सेंट मैरीज़ स्कूल चरही, बॉन सेकोर्स स्कूल ढेंगुरा, न्यू एकेडमी हाइट्स मासिपीढी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल कुम्हारटोली और मिडिल स्कूल भुरखुंडा सहित विद्यालय के प्रतिभागी शामिल रहे।

इस क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णायक ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग के एचओडी सह प्रोफेसर डॉ. अंशू साहू द्वारा किया गया। स्केचिंग प्रतियोगिता का निर्णायक ओरल मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ देवर्षि नंदी द्वारा किया गया, जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का निर्णयक कंजर्वेटिव और एंडोडोंटिक्स विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ शाजिया महरीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण, उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव, बाल चिकित्सा एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बरुण दास गुप्ता, व्याख्याता डॉ. स्वाति सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सीमा कमर, वरिष्ठ व्यख्याता डॉ. अर्नब मंडल के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन समिति में स्नातकोत्तर छात्र डॉ. अमित प्रकाश, डॉ. अनय शैलानी, प्रशिक्षु मनीषा, प्रगति, रश्मी, कुंदन और निधि शामिल रही।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन