Home खबरे बकरीद को लेकर नगर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

बकरीद को लेकर नगर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

by anmoladmin

Anmol24news-अररिया  बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बकरीद को लेकर नगर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की  बैठक में उपस्थित एसडीओ,एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी

नगर थाना परिसर में एसडीओ की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर क्षेत्र व पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान एसडीओ ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। वहीं एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। त्यौहार के पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।मौके पर नगर क्षेत्र एवं पंचायत क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00