Anmol24News -Hazaribaghअन्नदा कॉलेज बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स विभाग के साथ मिलकर वेस्ट मैनेजमेंट पर व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. के. के. गुप्ता, सी.सी.डी.सी विनोबा भावे यूनिवर्सिटी एवं एसोसिएट प्रोफेसर जूलॉजी विभाग थे।
डा. गुप्ता ने 3 आर के बारे में बताया, रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल और अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन की बात की। प्रो इन चार्ज डा. सुभाष कुमार ने डा. गुप्ता को पुष्प दे कर सम्मानित किया।कार्यकम का सम्बोधन रोहित कुमार, बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. ललिता राणा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. अनुभा कुमारी एवं प्रो. प्रेरणा शर्मा बायोटेक्नोलॉजी विभाग की मुख्य भूमिका रही। प्रिंसिपल इन चार्ज डा. नीलमणि मुखर्जी ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। व्याख्यान में डा. जे. पी सान्याल, डा. नौशाद अनवर, डा. बी. धर, डा. सोमेन चंद्रा, डा. अंजन चौधरी, डा. बादल रक्षित, आकाश गोराई एवं ढेरों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।