Home New Delhi विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हक फाउंडेशन के इन नन्ही नन्ही बालाओं ने हम तथाकथित बड़ों, समझदार एवं बुद्धिजीवियों को दिए यह छोटे-छोटे संदेश.

विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हक फाउंडेशन के इन नन्ही नन्ही बालाओं ने हम तथाकथित बड़ों, समझदार एवं बुद्धिजीवियों को दिए यह छोटे-छोटे संदेश.

by anmoladmin

Anmol24news-New Delhi विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हक फाउंडेशन के इन नन्ही नन्ही बालाओं ने हम तथाकथित बड़ों, समझदार एवं बुद्धिजीवियों को दिए यह छोटे-छोटे संदेश.


दिनांक 5 जून 2024 नन्हक फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक कार्यशाला में बच्चों ने अपनी-अपनी चित्रकला के जरिए पर्यावरण के विभिन्न रूपों को दर्शाया इसके अतिरिक्त इन बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी सीमित जानकारी के जरिए समाज को यह संदेश दिए कि अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो स्थिति बद से बदतर होती जाएगी| इसका एक जीता – जागता नमूना पिछले 15 दिनों से हम सब महसूस कर पा रहे हैं सब कुछ भस्म कर देने की क्षमता रखने वाली गर्मी का कहर | बच्चों के इन वाक्यांश एवं वीडियो के जरिए नन्हक फाउंडेशन की पूरी टीम समाज के सभी जागरूक जनों से यह प्रार्थना करती है की
हर व्यक्ति एक पेड़ हर वर्ष अवश्य लगाये और न केवल लगाये बल्कि उसकी देखभाल करने की जिम्मेवारी भी उठाएं |
सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें
और अपने घर के कचरो को अलग-अलग छांट कर ही कचरे वाले को दे |

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00