Anmol24news – हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल एवं श्रीनिवास पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर श्रीनिवास ब्लड बैंक में दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में डेंटल काॅलेज एवं श्रीनिवास पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के कई छात्रों ने बढचढ कर अपना सरहानीय योगदान दिया। शिविर में कुल 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। मौके पर विशेष रूप से सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण, उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव, डाॅ अली एवं डाॅ राम लखन सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास एवं अन्य गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई किया। मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि रक्त के अभाव के कारण कई पीड़ितों का अपना जान गवानी पडती है। विश्व रक्तदाता दिवस पर थैलेसीमिया पीड़ित एवं जरूरतमंदों के सहयोगार्थ में रक्तदान शिविर लगाया गया है। ताकि ससमय उन्हें रक्त उपलब्ध हो सके व उनकी जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि रक्तदान पर फैली दुष्प्रभाव अब धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है। यह एक ऐसा प्रकरण है, जो हमारे शरीर एवं जरूरतमंदों के लिए काफी लाभकारी होता है। रक्तदान के बाद शरीर में तेजी रक्त से बनना प्रारंभ होता एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। मौके पर डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण ने कहा कि अगर हम किसी को आर्थिक सहयोग नहीं कर सकते हैं। लेकिन रक्तदान से हम किसी को जान बचा सकते हैं। रक्तदान हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। इसके करने से शरीर में कुछ हानि नहीं पहुंचता है। बल्कि उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है। मौके पर डेंटल काॅलेज उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को हर तीन महीने में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। मौके पर विशेष रूप से श्रीनिवास ब्लड बैंक के डाॅ राम लखन के देखरेख में इंचार्ज आशुतोष झा, आशीष कुमार, उष्षा कुमारी एवं सोनी कुमारी सहित ब्लड बैंक के कई कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।