Anmol24News-Patna आज दिनांक 08.08.2024 दिन-गुरुवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ग्रीन डे के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच मेंहदी मेकिंग, फ्लावर पॉट और हाउस बुलेटीन बोर्ड सजावट एवं प्राकृतिक आरनामेंट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या (श्रीमती) डां नीना कुमार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा से ही मानव के साथ सभी जीव-जंतुओं का जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होनें आहवन किया कि हमलोग हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य अपने खाली पड़े भू-भाग पर लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा बनाएँ।
जज के रूप में इनर व्हील कल्ब ऑफ पटना के प्रसिडेंट संध्या सिन्हा, सचिव अंजू गप्ता, पूर्व प्रसिडेंट श्रुति राम, भूतपूर्व प्रसिडेंट संध्या शंकर ने कार्य किया।
प्रतियोगिता में चयनित कक्षाओं/ हाउस को पुरस्कृत एवं प्रतियोगिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक एवं इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ काडियोलॉजी के पूर्व निदेशक डॉ० अरविन्द कुमार, उप-प्रार्चाय मौसम श्री कल्ब के वरिष्ठ सदस्य विमला सिंह एवं वीणा जी के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। मंच संचालन प्रणव कुमार पाण्डेय ने किया।