Home school विश्व मानवाधिकार दिवस‘‘ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा व्यवहार न्यायालय, अररिया के प्रांगण में महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विश्व मानवाधिकार दिवस‘‘ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा व्यवहार न्यायालय, अररिया के प्रांगण में महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

by anmoladmin

Anmol24news-अररिया दिनांक- 10.12.2024 को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर ‘‘विश्व मानवाधिकार दिवस‘‘ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा व्यवहार न्यायालय, अररिया के प्रांगण में महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुंजन पाण्डे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया के द्वारा अनुशंसित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कुष्ठ कार्य करने वाले दस महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया श्री गुंजन पाण्डे ने बतलाया कि आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था तथा तब से हर साल 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। यह हमें याद दिलाता है कि समाज का हर व्यक्ति सम्मान, स्वतंत्रता और समानता का बराबर का अधिकार रखता है चाहे उनकी पृष्ठभूमि, जाति या विश्वास कुछ भी हो। इस अवसर पर महिलाओं के लिए आयोजित यह सम्मान समारोह हम सबों के लिए बहुत विशेष है। उन्होंने सभी महिलाओं को शुभकामनायें देने के साथ दूसरों को भी आगे बढने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम में
श्री मनोज कुमार तिवारी, ए0डी0जे0-1
श्री संतोष कुमार गुप्ता, स्पेशल जज एक्साइज-2
श्री अजय कुमार, ए0डी0जे0-6
श्री संजय कुमार राय, ए0डी0जे0-2
श्री राजीव रंजन ंिसंह, स्पेशल जज एक्साइज-1 तथा
श्री अमरेन्द प्रसाद, सी0जे0एम0, अररिया ने भी उपस्थित महिलाओं प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किये तथा शुभकामनायें दी।

श्री अमरेन्द प्रसाद, सी0जे0एम0, अररिया ने भी अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित महिलाओं को अपनी शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष तथा ए0ए0डी0सी0 के अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के प्रभारी सचिव श्री उदयवीर सिंह ने बतलाया कि मानव अधिकार से तात्पर्य उन सभी अधिकारों से है जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुडे हैं। ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरुकता लाने एवं लोगों को ऐसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाने में काफी अहम योगदान देते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया हमेशा से ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। मानव अधिकारों पर समाज में बहुत से सकारात्मक कार्य हुए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के द्वारा मंडल कारा, अररिया में भी आज एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पैनल अधिवक्ता एवं एल0ए0डी0सी0 के अधिवक्ता काराधीन बंदियों को इस अवसर पर संबोधित करेंगें।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00