लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर दिनांक 04 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया में होने वाले मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया श्री अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्ष्ता में संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई।

Anmol24News अररिया —-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर दिनांक 04 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, अररिया में होने वाले मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया श्री अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्ष्ता में संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने निर्धारित स्थान पर मतगणना प्रारंभ से लेकर अनवरत मतगणना कार्य समाप्ति तक बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य से संबधित वैद्य प्रवेश पत्र/पहचान पत्र के अधार पर ही अधिकृत व्यक्तियों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति प्रदान करेंगे, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी हाल में अंदर प्रवेश नहीं करे, इसे सुनिश्चित करेंगे। कोई भी सामग्री जैसे मोबाईल, पेंसिल, कैलकुलेटर, पानी बोतल, पेन इत्यादि मतगणना केन्द्र अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूरे मतगणना परिसर की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई।


पुलिस अधीक्षक अररिया ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहेंगे। मतगणना तथा मतगणना समाप्ति के पश्चात बिना अनुमति के अपने प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे एवं किसी प्रकार का आसूचना प्राप्त होने पर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस, जिला नियंत्रण को अनिर्वाय रूप से देंगे।
विदित हो कि विधि व्यवस्था संधारण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी, अररिया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर मतगणना परिसर के विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा मतगणना परिसर में आपातकालीन चिकित्सा शिविर, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, कार्मिक कोषांग एवं सुरक्षित कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना का कार्य 8:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा तथा अनवरत मतगणना कार्य समाप्ति तक चलेगा। वहीं अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर दोनो ओर बैरियर लगा होगा। दोनो बैरियर के भीतर तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति का मुख्य मार्ग द्वार के निकट अधिकृत वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यार्थियों अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता के सरकारी/गैर सरकारी अंगरक्षकों को एवं उनकी गाड़ी को नहर पुल के बैरियर के आगे जाने नहीं दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर बैरियर, ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। मतगणना समाप्ति के पश्चात विजय प्रत्याशी/अन्य द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ऐसा करने पर एमसीसी का उलंघन माना जायेगा और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन-सह-जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी अररिया, अपर समाहर्ता आपदा अररिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

प्रशांत किशोर का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में बीजेपी नेतृत्वविहीन है, गांवों में 10 फीसदी लोग भी बिहार बीजेपी अध्यक्ष को नहीं पहचानते, ऐसे लोगों के सहारे बीजेपी बिहार कैसे जीत सकती है