Anmol24news-15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक, अररिया, श्री अमित रंजन सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए और अररिया जिला के सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त के दिन देश ने एक नया सवेरा देखा। उस दिन हमने विदेशी शासन से तो आजादी हासिल की ही, हमने अपने नियति का निर्माण करने की स्वतंत्रता भी प्राप्त की। स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम केवल एक व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि हम एक ऐसे महान जनसमुदाय का हिस्सा है जो अपनी तरह का सबसे बड़ा और जीवंत समुदाय है। यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों का समुदाय है। जब हम स्वतंत्रा दिवस समारोह मनाते हैं तो वास्तव में हम एक महान लोकतंत्र के नागरिक होने का उत्सव भी मनाते हैं। हममें से हर एक की अलग-अलग पहचान है। जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी अपने परिवार और कार्य-क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी होती है। लेकिन हमारी एक पहचान ऐसी है जो इन सबसे ऊपर है, और हमारी वह पहचान है, भारत का नागरिक होना। हम सभी, समान रूप से, इस महान देश के नागरिक है। हम सब को समान अवसर और अधिकार उपलब्ध है तथा हमारे कर्तव्य भी समान है।
उन्होंने कहा कि अररिया की यह पावन धरती पंडित रामदेनी तिवारी “द्विजदेनी” जी की धरती है, जिन्हें आदर से स्वतंत्रता संग्राम का आदिगुरु तथा पितामह माना जाता है। इस क्रम में स्वतंत्रता सेनानी के रूप में श्री कलानंद सिंह तथा श्री भृगुनाथ शर्मा के योगदान को भी भूलाया नहीं जा सकता है। इसी प्रकार अमरकथा शिल्पी फनीश्वरनाथ रेणु की अनेक साहित्यिक कृतियाँ स्वतंत्रता सेनानियों में निरंतर जोश एवं उत्साह भरता रहा। इन सभी महान आत्माओं को भी मैं इस अवसर पर नमन करती हूँ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत नित्य नये उचाईयों को छू रहा है। देशवासी बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृतकाल का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। ऐसे में राज्य के रूप में बिहार तथा जिले के रूप में अररिया की अहम भूमिका है। आज भारत विश्व में स्टार्टअप का हब बन रहा है तथा हम विश्व में तीसरे पायदान पर है। खेल के क्षेत्र की बात करे तो भारत ने हालिया पेरिस ओलंपिक में अबतक 06 पदक जीत कर हमें गौरव का क्षण प्रदान किया है।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर अपने राज्य बिहार की बात करें तो हाल के समय में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार के द्वारा लाखों की संख्या में शिक्षकों की बहाली कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सफल प्रयास किया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक अभियान चलाकर करोड़ों आयुष्मान कार्ड लोगों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे उनकी जीवन में नई रौशनी आई है।
शिक्षा विभाग अन्तर्गत जिले के सभी 1992 विद्यालयों के निरीक्षण के फलस्वरूप विद्यालयों के संचालन में काफी सुधार हो रहा है। जिले में 3972 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। छात्रों की उपस्थिति में भी निरंतर सुधार हो रहा है। प्रारंभिक विद्यालयों में 139-अतिरिक्त वर्ग कक्ष, 37-नया विद्यालय भवन, 182-बालक-बालिका शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही 1872 विद्यालय/मदरसा में पी०एम० पोषण योजना के तहत बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का खाना दिया जा रहा है। अबतक 39 हजार 326 छात्र-छात्राओं का आधार बनवाया गया है। जिले के 169 विद्यालयों में बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने हेतु आई.सी. टी. लैब की स्थापना की गयी है।
शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी नागरिकों के बुनियादी जरूरतों में से एक है, जिसे सुनिश्चित करने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से जिला अस्पताल में लगातार गुणात्मक सुधार किया जा रहा है। वर्तमान में अबतक जिले में लगभग 06 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। शेष लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना अन्तर्गत जिले के सभी 211 ग्राम पंचायतों में लगभग 21 हजार सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन कराया जाना है। अबतक 07 हजार 244 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन चयनित एजेंसी के माध्यम से कराया गया है। शेष सोलर स्ट्रीट लाईट अगले दो-तीन महीनों में अधिष्ठापित करा लिया जायेगा।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा हासिल करने वाले 12 हजार 464 छात्र/छात्राओं को शिक्षा ऋण, 8 हजार 262 बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं सहायता भत्ता तया 51 हजार 915 युवक/युवतियों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से उद्योग विभाग अन्तर्गत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अबतक कुल 953 व्यक्तियों को उक्त योजना का लाभ दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत भी 01 हजार 102 युवाओं का आवेदन ऋण हेतु बैंकों को अग्रसारित किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत जिले में लगभग 3 लाख 16 हजार पेंशनधारियों को प्रतिमाह पेंशन की राशि सीधे उसके खाते में अंतरित की जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) अन्तर्गत अबतक कुल-600 से अधिक दिव्यांगों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल प्रदान की गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अन्तर्गत मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इन्टर उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी की छात्राओं को, मौलवी प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्राओं तथा फौकनिया प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्र/छात्राओं को एकमुस्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष में अबतक 1 हजार 432 छात्र/छात्राओं को लगभग 185 लाख रूपये से लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ीयों के बेहतर जीवन हेतु पर्यावरण की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। इस क्रम में जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत अररिया प्रखंड के कुसियारगाँव पंचायत में बायो-गैस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु नाडेफ पद्धति से जैविक खाद को तैयार कर ग्राम पंचायत को सशक्त बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मद्य निषेध अन्तर्गत अवैध चुलाई शराब का निर्माण एवं बिक्री पर कारगर रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है। अबतक कुल 145 अभियोग में माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है। सतत् जिविकोपार्जन के तहत अनु० जाति/ अनु० जनजाति के 03 हजार 252 व्यक्तियो को 08 करोड़ 20 लाख रू० का लाभ दिया गया है। अररिया जिला अन्तर्गत कुल-93 व्यक्तियों को नीरा की अनुज्ञप्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अररिया जिला एक उदाहरण है। अररिया जिला पुलिस एवं नेपाल सीमा पर तैनात एस०एस०बी० के जवानों एवं पदाधिकारियों के अथक परिश्रम एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता तथा थानास्तर पर गश्ती एवं पर्यवेक्षण के कारण ही अररिया जिला में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कोई विशेष समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। आशा है, आगे भी आप सबों के सक्रिय सहयोग से अररिया जिला विकास की नित्य नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
मुख्य समारोह स्थल पर ही उल्लेखनीय कार्य हेतु शिक्षा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा जिले के दिव्यांगजनों के बीच जिलाधिकारी द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का विवरण किया गया। वहीं स्टेडियम में झंडोतोलन के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।
परेड :-
प्रथम – डी०ए०पी० (महिला) अररिया
द्वितीय – बी०एस०ए०पी०, अररिया
तृतीय – स्कॉउट, ककुड़वा अररिया