Anmol24news-पूर्णिया : नगर निगम पूर्णिया अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन को लेकर सतत प्रयासरत है। जनसमस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। बतौर महापौर लगातार जनउम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रही हूँ। जनसमस्याओं के समाधान के लिए जिससे भी जहां से भी मदद और प्रयास की जरूरत होगी, वे कोताही नही करेंगी। उक्त बातें महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के निकट बने नाला में वर्षों से जमा गाद निकासी कार्य पूरा होने के बाद कही।कहा कि निर्माण काल के बाद से ही उक्त नाले से गाद की सफाई नहीं की गई थी। जिससे आए दिन जलजमाव की समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे थे और महापौर से समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे। जिसके बाद महापौर विभा कुमारी एवं नगर आयुक्त बिनोद सिंह के दिशा-निर्देश पर नगर निगम द्वारा उक्त नालों की सफाई का कार्य शुरू किया गया। परंतु जब गाद की सफाई का कार्य पूर्णिया नगर निगम के संसाधनों से संभव नहीं हो पाया तो महापौर विभा कुमारी ने कटिहार की महापौर उषा अग्रवाल से बात करके वहां से सुपर सकर मशीन मंगवाकर गाद की सफाई कराई।
महापौर विभा कुमारी जी के निर्देश पर महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव नगर निगम कर्मियों के साथ मिलकर मंगलवार को दिनभर नालों की सफाई में जुटे रहे। नगर आयुक्त बिनोद सिंह ने भी स्थल पर पहुंचकर कार्यरत कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। महापौर ने कहा कि जल्द ही पूर्णिया नगर निगम द्वारा भी सुपर सकर मशीन की खरीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन 200 फीट की दूरी से ही कचरे को खींच लेती है। इसके आने के बाद नालों की सफाई के लिए मजदूरों को नालों में नहीं उतरना होगा। संकरे स्थानों पर भी मशीन पाइप के जरिए कचरे को खींच लेगी। इससे नाला जाम होने की समस्या से निजात मिलेगी। कहा कि कई स्थानों पर रास्ता नहीं होने और नाले की गहराई अधिक होने के कारण सफाई मजदूर वहां नहीं पहुंच पाते थे। सुपर सकर मशीन की खरीदारी हो जाने से नालों की सफाई का कार्य सुलभ हो जाएगा।
इस संबंध में महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के निकट सहित आसपास के क्षेत्र में नाला जाम रहने के कारण अक्सर जलजमाव की समस्या हो जाती थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा महापौर विभा कुमारी को दिया गया। महापौर विभा कुमारी ने भी कुछ दिनों पूर्व पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया था। जिसके बाद सोमवार को भी उनके निर्देश पर हमलोगों द्वारा दिनभर नगर निगम के संसाधनों से नाला की सफाई का काम कराया गया लेकिन निर्माण काल से ही उक्त नालों की सफाई नहीं होने के कारण गाद पूरी तरह से जम गया था। जिसके बाद महापौर विभा कुमारी ने कटिहार नगर निगम की महापौर उषा अग्रवाल से बात करते हुए सुपर सकर मशीन मंगवाया और नालों से गाद की सफाई का कार्य संभव हो पाया। शेष बचे हुए नाले की सफाई का कार्य बुधवार को भी सुपर सकर मशीन से ही किया जाएगा। महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव के साथ पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीत चौधरी, लालमोहन चौधरी, मुरारी झा, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, धीरेंद्र सिंह, विनय श्रीवास्तव, राजेश चौधरी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शुभम पोद्दार आदि ने दिनभर मौके पर खड़ा रहकर नालों की साफ-सफाई करवाई। रामबाग निवासी मृगेंद्र देव, विनेश यादव, अंबुज यादव, एसके सरोज, प्रो धनंजय यादव आदि ने महापौर विभा कुमारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।