कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर युवा मोर्चा भाजपा श्रद्धांजलि सभा, सम्मान समारोह, मशाल रैली और दीप प्रज्वलन के माध्यम से बलिदानियों का करेगा सम्मान।

Anmol24News-पटना  कारगिल विजय दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। लगभग 3 महीने तक चले भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय प्राप्त की। इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ को भाजयुमो पूरे देश में मशाल रैली तथा दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से अमर बलिदानियों का सम्मान करने जा रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने वर्तमान पीढ़ी को कारगिल की विषम परिस्थिति में जांबाज सैनिकों के पराक्रम से परिचय कराने और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए युवा मोर्चा, भाजपा देश भर में कारगिल युद्ध के वीरों के निवास स्थान तथा उनके स्मारक से मशाल रैली का आयोजन कर समापन के प्रमुख स्थान पर 25वीं वर्षगांठ पर 25 घंटे तक दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मान करेगी साथ ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से कारगिल युद्ध के वीरों को सम्मान किया जाएगा।

श्री मिश्रा ने बताया कि पटना के गांधी मैदान के ईएमए हॉल में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें कारगिल युद्ध के जाबांज वीरों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा कारगिल युद्ध के विषम परिस्थितियों में हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम पर प्रकाश डाला जाएगा उसके पश्चात ईएमए हॉल से कारगिल चौक तक मशाल रैली निकाली जाएगी और कारगिल चौक पर 25 घंटे तक दीप प्रज्वलन कर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री बिहार सरकार नितिन नवीन सहित अन्य मंत्रीगण और प्रदेश के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। बिहार के सभी जिला में देशप्रेम से ओतप्रोत यह कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता से कर वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दिया जाएगा।

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl