अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डेंटल काॅलेज में छात्रों ने सामुहिक योगाभ्यास कर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Anmol24news -हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों ने मिलकर सामुहिक योगाभ्यास किया। योग स्वस्थ जीवन के प्रति समाज में जागरूकता का अभूतपूर्व संदेश दिया एवं प्रतिदिन सबों ने योगाभ्यास करने का संकल्प लिया। शरीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग करने का निर्णय लिया। योग प्रशिक्षिका के रूप में डाॅ श्रृष्टि ने शामिल होकर छात्रों को योगासन, अनुलोम विलोम व सूर्य नमस्कार सहित कई प्रकार के योग कराया। सामुहिक योगाभ्यास के दौरान योग का फायदा छात्रों के बीच साझा की। साथ ही प्रतिदिन अहले सुबह योग कर ही अपनी दिन की शुरुआत करने का अपील की। इस दौरान छात्रों ने योग की तमाम योगाभ्यास कर योग का लाभ प्राप्त किया।

मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि समूचा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग आज मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। बेहतर स्वास्थ्य और मस्तिष्क को तीव्र रखने के लिए योग करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि योग करने से अच्छी नींद आती है तथा हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरूस्त रहता है। योग से शांति तथा आनंद प्राप्त होता है। योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित होकर काम करता है तथा हमारे मन में अच्छे विचारों का निवास होता है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है। मौके पर योग प्रशिक्षिका डाॅ श्रृष्टि ने कहा कि मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन नियमित योग करना बहुत जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है। मन भी शांत एवं शरीर भी तंदरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बिमारियों से बचना तथा लडना है। तो प्रतिदिन दिन योग करना बहुत ही जरूरी है।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ