Anmol24News मधेपुरा : धनतेरस को लेकर बाजार आज तैयार है।
धनतेरस को लेकर सराफा बाजार में तेजी आ गई है। स्वर्ण कारबारियो ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक योजना जारी की है। आज सोने चांदी के साथ हीरे के कारोबार में करोड़ों का होने का अनुमान कारोबारी लगा रहे है। सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों की लंबी लंबी कतार सोने चांदी के शोरूम में लगी है। जिससे कारबारियो को इस बार रिकार्ड बिक्री की उम्मीद जग गई है।
डिजाइनर आभूषणों से पटा बाजार
सराफा बाजार से लेकर बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक,रेडिमेड व आटोमोबाइल दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लग रही है। पिछले कुछ महीनों में सोने चांदी के दामों में काफी इजाफा हुआ है।इसको लेकर ग्राहकों को अपनी पसंद के आभूषण जल्द खरीदने की होड़ लग गई है। ताकि दाम ज्यादा न बढ़ जाये इससे पहले खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहक लंबी लंबी कतार लगने शरू हो गई है। वही इसको लेकर शहर मेन रोड स्थित पुरानी सोनी ज्वेलर्स व जेटीएस सोनी ज्वेलर्स के प्रो. श्रवण सोनी व शंकर सोनी, संतोष सोनी व कमल सोनी ने बताया कि इस धनतेरस पर हमारे यहां सोने के लक्ष्मी गणेश सिक्के एक ग्राम, दो ग्राम, पांच व 10 ग्राम में उपलब्ध है। इसके साथ मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, झुमका, टीका, आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। वही इसके साथ चांदी के सुप, सोने के बिस्कुट भी ग्राहक खरीद रहे है। वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां लोग अभी से एडवांस बुकिंग भी करा रहे है। ताकि भीड़ भाड़ से बचा जा सके। वही उन्होंने बताया कि इसके साथ हमलोगों ने ग्राहकों के लिए एक योजना भी लांच की है। जिसमें 49 हजार की खरीदारी पर 10 ग्राम के चांदी के सिक्के मुफ्त दिए जा रहे है।
आटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त भीड़ से कारबारियो उत्साहित
धनतेरस पर आज आटोमोबाइल सेक्टर भी पूरी तरह से तैयार है। जिले के आटोमोबाइल कारोबारी को पूरी उम्मीद है कि इस बार यह सेक्टर पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करेगी। इस बाबत यूनिक सेल्स के प्रोपराइटर वैभव आनंद ने बताया कि हमलोगों ने किसानों के हितों को ध्यान में रख कर कई योजनाएं लांच की है। जिसमें किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी पर उपहार भी मिल रहा है। वही इसके साथ बर्तन कारबारियो व कपड़े व इलेक्ट्रानिक दुकानों पर काफी भीड़ लगी है। फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन की भी खूब खरीदारी ग्राहक कर रह है। इससे उम्मीद है कि इस बार धनतेरस पर बेहतर कारोबार होगा।