मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यरत नर्सों को मिला सम्मान

Anmol24news -HZG श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग द्वारा संचालित बिजली ऑफिस रविन्द्र पथ स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।

इस दौरान मिशन होस्पिटल में कार्यरत सभी नर्सों ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक- दुसरे को नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर अस्पताल के प्रबंधकीय टीम द्वारा सभी नर्सों को विशेष सम्मान दिया गया। वहीं अपने मुल कर्तव्यों एवं समर्पण के प्रति हमेशा तत्पर रहने का सबों ने संकल्प लिया।

इस मौके पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी नर्सिंग के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अमित अमर सोरेन, डॉ प्रवीण श्रीनिवास, नीपम खलको, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. समीर कुजूर एवं डॉ. आरके अग्रवाल शामिल रहे। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने सभी नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर शुभकामनाएं दी। डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जितना अहम भुमिका डाॅक्टर्स का होता है। उतना ही भुमिका नर्स का भी अहम होता है। मरीजों को ठीक करने में नर्स अपनी सरहानीय भुमिका अदा करती है। इससे बड़ा सेवा एवं पूण्य का कार्य नहीं हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी नर्सों को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। मौके पर विशेष रूप से मिशन होस्पिटल में कार्यरत नर्स नेहा द्विवेदी, मोचन बारला, सत्य कच्छप, रोशनी खलखो, एडिथ पुष्पा मिंज, सबीना लाकड़ा, आभा सुप्रिया तिर्की, नीलम टोपनो, सुमंती बरवा, रेनू कुमारी, अंजना कुमारी, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अनिका कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, नादान, सीमा कुमारी एवं रीमा कुमारी शामिल रही।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन