पटना जंक्शन पर तैयार किए गए नए पार्किंग स्थल पर अब यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएगी।

Anmol24News -Patna पटना जंक्शन पर तैयार किए गए नए पार्किंग स्थल पर अब यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएगी। यहां पर अधिक से अधिक यात्री पार्किंग करें, इसके लिए रेलवे की ओर से अभियान तेज कर दिया गया है। रेलवे की ओर से अब यहीं पर टिकट की व्यवस्था की जाएगी।

पटना जंक्शन पर तैयार किए गए नए पार्किंग स्थल पर अब यात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएगी।

यात्रियों को टिकट के लिए अब यहां-वहां दौड़ना नहीं होगा। जीपीओ गोलंबर से नए पार्किंग स्थल में प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इस पार्किंग स्थल से यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चले जाएंगे। वे जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक शौचालय, पेयजल आदि का उपयोग कर सकेंगे।
पटना जंक्शन के निदेशक अरूण कुमार का कहना है कि नए पार्किंग स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर अधिक से अधिक वाहनों की पार्किंग की जाएगी। साथ ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में भी कोई असुविधा नहीं होगी।

वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुराने पार्किंग स्थल पर फिलहाल वाहनों का पार्किंग जारी रहेगी। परंतु यात्री भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो नये पार्किंग स्थल का उपयोग कर सकते हैं। यहां आना और यहां से निकलना काफी आसान है।
खासकर राजधानी के नेहरू पथ से आनेवाले यात्री डाक बंगला चौराहा जाने के बजाए तारामंडल से ही जीपीओ गोलंबर होकर सीधे पार्किंग स्थल में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में उन्हें कहीं पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। धीरे-धीरे नये पार्किंग स्थल पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास