Anmol 24News मधेपुरा: सदर प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ इस कार्य को अमलीजामा पहने में लगे हुए है।
16 पैक्सों में होगा चुनाव : पैक्स चुनाव सदर प्रखंड के 17 पंचायत के 16 पैक्सों में होगा। चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से आरंभ हो रही है। इस बाबत सदर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अखिलेशवर कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को नामांकन की प्रक्रिया 16 से 18 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बीच मे रविवार होने के बावजूद भी नामांकन प्रक्रिया आरंभ रहेगी। नामांकन सुबह 11 बजे से आरंभ होगी और दिन के तीन बजे तक चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद उसकी संवीक्षा 19 नवंबर से शरू होकर 20 नवंबर तक चलेगी। वही अभ्यर्थियों की नाम वापसी 22 नवंबर को होगी। उसके बाद सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
तृतीय चरण में होना है चुनाव : सदर प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से आरंभ हो रही है। वही प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव के तृतीय चरण में 29 नवंबर को चुनाव होना है। जबकि मतगणना 30 नंवबर को होगी। चुनाव को प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वही इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शनिवार को आरंभ हो रही है। वही नामांकन को लेकर प्रशासन ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है। इस बाबत बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान कार्यालय परिसर में अभ्यर्थी के साथ दो लोग ही नांमाकन काउंटर तक जाएंगे। कुल तीन लोग को ही कार्यालय परिसर में जाने की अनुमति होगी। इसके साथ प्रखंड परिसर में किसी आवाजाही पूरी तरह रहेगी बंद।
52604 मतदाता करेंगे मतदान : नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही पैक्सों में गोलबंदी आरंभ हो गई है। मतदाताओं को रिझाने के लिए अभ्यर्थी जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार 16 पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में 52604 मतदाता भाग लेंगे। इसको लेकर जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह तैयार है उन्होंने बताया कि कुल 27 पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट व 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में एनएच 106 पर होने के कारण नामंकन के दौरान काफी भीड़ होने की सम्भावना है। इसको लेकर प्रशासन ने इर्द गिर्द सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हेल्प डेस्क की हुई है स्थापना : अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। अभ्यर्थियों को उनके समेकित मार्गदर्शन एवं नामांकन पत्र में सभी दस्तावेज की जांच के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है।