विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

Anmol24news चुनावी रिपोर्ट, अंबारी पंचायत शेखपुरा : पैक्स चुनाव का नतीजा आ गया है। किसी ने जंग जीता है और किसी ने दिल। मैदान में दो ही प्रत्याशी थे- कुंदन कुमार और मनोज जाहिर है गांव दो भाग में बंटकर मतदान किया। अपने पाले में मतदाताओं को करने के लिए दोनों प्रत्याशी कसरत भी किये। अधिकांश मत फिक्स थे, शेष फ्रूटी फ्लेवर। फ्रूटी फ्लेवर मतों के लिए ही कसरत करनी पड़ी, फिक्स मतों के लिये अधिक मगजमारी नहीं करनी पड़ी। तय था कि मिल ही जायेंगे। चुनाव और तनाव का गहरा नाता है लेकिन इस चुनाव में तनाव नहीं था। आक्रोश नहीं था। हिंसा की तो बात ही छोड़ दीजिए। प्रचार से लेकर बूथ तक अपने पाले के मतदाताओं का जिस अदब से दोनों प्रत्याशियों ने स्वागत किया उससे अधिक विनम्रता से विपक्षी  पाले के मतदाताओं से मिले। बूथ पर भी सभी के चेहरे खिले रहे, दुआ – सलाम के साथ।  फ्रूटी फ्लेवर अपसंस्कृति को अगर दरकिनार कर दें तो पैक्स चुनाव मेरी नजर में संस्कारी रहा। फ्रूटी पीना हमारा संस्कार नहीं, बचना चाहिए,  हमारे पूर्वज आम खाने के शौकीन रहे हैं।

आज शुक्रवार को नतीजा आया।     इसके बाद चुनाव का नतीजा आया। कुंदन कुमार को मैं बधाई फोन से दिया था। पत्रकारों- पुरोहितों के साथ उन्होंने सबका स्वागत किया। माहौल खुशनुमा  था। जीत के जलसे पर कुंदन कुमार ने मिठाई सबको खिलाया ।  जंग जीतने के लिए कुंदन कुमार और प्रतिद्वंदी के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए मनोज को मेरी बधाई। हारे कोई,  जीते कोई, हमारा संबंध,  सरोकार, सदाचार और संस्कार नहीं हारने चाहिए। अब चुनाव खत्म हो गया है, और अब हम सब एक हैं। मिलकर गांव का नाम रौशन करेंगे।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ