Anmol24news-Patna प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद 21 सितंबर से 30 सितंबर तक 10 दिनों केलिए ऑस्ट्रेलिया के शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करने के लिए हुए रवाना।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के अंतरराष्ट्रीय दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत की शिक्षा व्यस्था में सुधार,नई सकारात्मक ऊर्जा एवम एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम को सक्रिय करना है।
इस महत्वपूर्ण 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के साथ ऑस्ट्रेलिया गवर्नमेंट के आला पदाधिकारी सैयद आसिफ हसन साथ रहेंगे एवम विदेशी विद्यालयों और महाविद्यालयों का भ्रमण करेंगे
साथ ही वहा की शिक्षा प्रणाली को नजदीक से समझने हेतु
विद्यार्थियों समेत शिक्षको से भेंट करेंगे। आला शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर उच्च शिक्षा प्रणाली की रूप रेखा को एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से भारत से जोड़ने की बात करेंगे।
इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न समेत सिडनी में भी भारतीय निजी विद्यालयों एवम महाविद्यालयों के संचालकों के साथ अहम बैठक होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद का लक्ष्य हिंदुस्तान की शिक्षा को शिखर पर ला खड़ा करना है एवम हिंदुस्तान के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है।