Anmol24news-पटना सैयद शमायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन 11 दिनों के आध्यात्मिक दौरे पर सऊदी अरब,मक्का एवं मदीना उमरा करने अपने पूरे परिवार के साथ आगामी 25 दिसंबर 2024 को स्थानीय निवास जमिल कंपाउंड समनपुरा राजा बाजार से प्रस्थान करेंगे।
यह आध्यात्मिक दौरा मुस्लिम वर्ग के लोगों के लिए आर्शीवाद स्वरूप होता है। और सर्वशक्तिमान अपने चहीते बंदों को वहां जाने का मौका देते है।
ऐसे में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद काफी उत्साहित है,क्योंकि जीवन में कम से कम एक बार भी उस पाक स्थान पर अपनी हाजरी लगा लेना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि और सर्वशक्तिमान का आर्शीवाद माना जाता है। वहां की गई मनोकामनाएं, दुआएं, और इबादत जल्द ही पूरी होती है।
सैयद शमायल अहमद ने कहा के वह उस पवित्र स्थल पर जा कर सर्वशक्तिमान से अपने घर, परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, दोस्तो, चाहनेवालों, जाननेवाले समेत एसोसिएशन से जुड़े हिंदुस्तान के सभी साथियों के अच्छे स्वास्थ्य, कामयाबी एवं कुशलता के लिए भरपूर दुआएं करेंगे। उन्होंने कहा के बिहार एवं हिंदुस्तान के सभी लोगों के लिए अमन चैन स्वास्थ और उनकी तरक्की के लिए भी खास दुआएं करेंगे।