Anmol24news-पटना दिनांक 8 जनवरी 2025 को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद अपनी बेगम शहला,बेटी सानिया,तानिया बेटे शान और छोटी बहन गुड़िया के साथ उमरा कर सऊदी अरब से दोपहर 1 बजे पटना लौट आए। शॉल, माला एवं बुके पेश कर भारी संख्या में मौजूद रिश्तेदारों,एवं चाहनेवालों ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
वही एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यालय सचिव फौजिया खान की नेतृत्व भव्य स्वागत की तैयारी की गई और प्रधान कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया उमरा कर लौटे राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद पर प्रधान कार्यालय में मौजूद सैकड़ों लोगों ने फूलों की बारिश की, माला एवं बुके पेश कर नात एवं नजम के साथ इस्तकबालिया तराना पढ़ कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
सैयद शमायल अहमद ने कहा मक्का एवं मदीना जैसे पाक स्थान पर जाना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और में सर्वशक्तिमान का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे यह अनमोल मौका दिया के मैं ऐसे पाक स्थान पर जा कर पूरे 12 दिनों तक पूरी निष्ठा के साथ इबादत कर सका, सभी पाक स्थलों की जियारत कर सका,और अपने पूरे देश समेत बिहार की तरक्की, बेहतरी, भाईचारगी एवं खुशहाली की दुआएं कर सका।
इस मौके पर उनका स्वागत करने हेतु सैयद शकील अहमद,सैयद शाहजहां अहमद, हैदर इमाम,परवेज आजम, अरमान इकराम,सैयद शरफ उल होदा, सैयद शिजान अहमद, डॉक्टर हसन,मेराज खालिद, लवली, बेगम,फरहत,मारिया, निगार,खुशी, लाइबा, अलख वर्मा, सुनील कुमार,मोहम्मद परवेज समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
उन्होंने हंजला टूर एंड ट्रेवल्स एवं उनके डायरेक्टर चांद अहमद जिनके माध्यम से उमरा अंजाम दिया उनकी सर्विस की एवं मक्का में मौजूद उनके भाई फैजान के मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की।