Anmol24news पूर्णिया : नगर निगम महापौर विभा कुमारी ने शनिवार को चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। महापौर ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को बुके देकर उनका अभिवादन किया ।प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री ने महापौर का हाल-चाल पूछा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना से पूर्णिया पहुंचे और सैन्य हवाई अड्डा पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ एयरफोर्स और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने में अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया।
महापौर विभा कुमारी ने कहा है कि पूर्णिया से विमान सेवा आरम्भ हो, यह पूर्णियावासियों की बहुत ही पुरानी मांग है।माननीय प्रधानमंत्री ने भी पूर्णिया में इस आशय की घोषणा सार्वजनिक मंच से किया था। ऐसे में इस दिशा में हो रहे विलंब से आमजनों में निराशा है। महापौर ने कहा कि नीतीश कुमार जी अपने विकास कार्यों के लिए जाने जाते हैं।ऐ से में आशा है कि हवाई सेवा के रास्ते मे जो भी रुकावट होगी, वह इस समीक्षा बैठक के बाद दूर हो जाएगी। कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर नगर निगम से जुड़ी मांगों के साथ-साथ पूर्णिया से हवाई सेवा यथाशीघ्र आरंभ हो, इसको लेकर स्मार पत्र सौपेंगी।