Anmol24news -डॉन बॉस्को अकादमी में मातृ दिवस का दूसरा दिन वर्ग चौथी से सातवीं वर्ग तक के विद्यार्थियों का कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक श्री ए डी जे रोजारियो एवं प्राचार्या सुश्री मेरी अल्फोंसा उपप्राचार्यश्री एरिक रोजारियो के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद शुरू हुआ ।छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नृत्य मां की ममता पर आधारित कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। पाक कला का आयोजन बच्चों की माताएं अपने-अपने निर्देशन पर बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों के बनाने की कला से बच्चों को अवगत कराया ।पाककला में निपुण बच्चों तथा उनकी माताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
अंत में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों ने विभिन्न व्यंजनों का रसास्वादन किया।
स्वागत भाषण विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मेरी अल्फोंसा बच्चों ,शिक्षक ,शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया तथा बच्चों को आश्वासन दिया की हमेशा मां का सम्मान करना चाहिए मां एक देवी तुल्य है।