Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम खेल मैदान में नेशनल एकेडमी के सौजन्य से भारतीय सेना में चयनित व प्रशिक्षण के बाद वापस घर लौटने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कैलाश कुमार, राजेश कुमार, ज्योतिष कुमार, नीरज कुमार, आर्यन कुमार, अनुराग सिंह, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, मो.जसीम, अभिमन्यु कुमार, राकेश कुमार-2 को नेशनल एकेडमी के तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इन लोगों का प्रशिक्षण देश के अलग अलग आर्मी ट्रेनिंग सेंटर एमसी ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ, अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, जमलपुर में हुआ है। इस दौरान नेशनल एकेडमी के सीनियर धावक व कोच जयराज उर्फ बिल्लू के द्वारा बीएन मंडल स्टेडियम में सभी जवानों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि आज हमलोग इन्हीं भारत मा के सच्चे सपूत जवानों की बदौलत ही चैन की नींद सोते हैं। आज नेशनल एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे नौजवान आर्मी, बिहार पुलिस, फायर ब्रिगेड जैसे अनेकों विभाग में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं, सभी निरंतर प्रयास करते रहे, प्रयास करने वालों की हार नही होती है। इस मौके पर अशोक ठाकुर पूर्व बैंक अधिकारी, कोच संभु साह, जयराज उर्फ बिल्लू के द्वारा सभी सफल आर्मी के जवानों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला अफजाई किया गया।सम्मान समारोह में नेशनल एकेडमी के सीनियर कोच रणवीर राठौड़, मोनू कुमार, बिट्टू कुमार, ओम सिंह, वीर सिंह, हिमांशु कुमार, गंगाधर कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।