Anmol24News –
ग़ेटर नोएडा के झुग्गी झोपड़ियां की किशोर बालिकाओं को इकट्ठा कर नन्हक फाउंडेशन की टीम ने उन्हें माहवारी संबंधी जानकारी दी और इस समय स्वच्छता पर क्यों जोड़ दिया जाए, क्यों स्वच्छ रहा जाए, इसकी जानकारी उपस्थित बच्चियों को दी | साथ ही उनमें से कुछ बच्चियों जो की थोड़ी छोटी थी उन्हें भी बताया गया कि आपको भी जब कभी इस स्थिति का सामना करना पड़े तो आप इसके लिए क्या क्या करें…..सबसे पहले अपनी माता से इस बारे में बताएं| साफ सुथरी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल ही करें एवं कितने अन्तराल पर ईसका बदलाव करें ,इस पर भी जोर दिया | इसके अतिरिक्त सभी बच्चियों में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया| यहां तक की इन बच्चियों को एक-एक पैकेट उनकी मम्मीयों के लिए भी दिए गए| ईस अवसर पर साधना सिन्हा के अतिरिक्त पूनम सि़ह उपस्थित रही!